Skip to main content

Loading

विशाल डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा ECOLINK (फिलिप्स लाइटींग इंडिया लिमिटेड) कम्पनी का लॉन्चिंग किया गया।

कटक: गुरुवार की सुबह 11:30 बजे शहर में नया सड़क स्थित विकास एवं विवेक सांगानेरीया द्वारा परिचालित विशाल डिस्ट्रीब्यूटर्स के परिसर में श्रीमान शिवाशीष दास (रीजनल सेल्स मैनेजर )ने लाइटींग डिवीजन के सभी उत्पादों का पब्लिक के लिए लांच किया ।
Ecolink ( फिलिप्स लाइटींग इंडिया लिमिटेड कंपनी) की तरफ से अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि Ecolink के 400 से भी ज्यादा उत्पादों की बिक्री पूरे कटक शहर में विशाल डिस्ट्रीब्यूटर्स के माध्यम से शुरु की गई है।
सभी डीलरों को LED BULB, FAN, FITTING, LED Designer /Fancy light घर एवं शोरुम आदि अनेक समान जनसाधारण हेतु बाजार में उपलब्ध कराएं जाएंगे।


लॉन्चिंग के दौरान कंपनी की ओर से श्रीमान जीतेद्र कुमार (ASM उड़ीसा झारखंड) ,
सुमन चटर्जी (ASMउड़ीसा झारखंड) सुब्रत धर (Deputy Manager Odisha), सीमांचल बारिक (SO उड़ीसा) तथा विशाल डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से विकास -विशाल एवं विवेक सांगानेरीया आदि ने मनी साहू छक, बक्सी बाजार , दोलमुंडी, रानी हाट, आदी जगह पर विभिन्न डीलरों की उपस्थिति में लॉन्चिंग हुआ
कटक शहर के इलेक्ट्रिक मार्केट में इस डिवीजन की लॉन्चिंग दिः 4,5 एवं 6 अगस्त तक चलेगी। ऐसा विकास सांगानेरिया ने बताया।

 

Leave a Reply

fourteen + eleven =