विप्र फाउन्डेशन ,कटक शाखा ने किया अखिलेस्वर सिंह डी. सी. पी.,कटक ,का “कोरोना- वारियर्स” के रुप मे सम्मान।
SudhakarkumarShahi
(Spl.correspondent)
कटक BNN :अब जबकि सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 वायरस से संक्रमित है, उस समय उस वायरस के विरुद्ध विभिन्न स्तर पर युद्ध लड़ा जा रहा है. सब अपनी अपनी क्षमतानुसार उस वायरस से अपनी जगह पर यह लढ़ाई लढ़ रहे है. उन योद्धाओं के बीच मे से पुलिस प्रसाशन के योद्धाओं को चिन्हित कर उनको सम्मानित करने का कार्य वि०फा० , कटक शाखा ने निश्चित किया.।
आज दि०-26/06/20 को श्रीअखिलेश्वर प्रसाद सिंह, आई पी एस, डिप्टी कमिश्नर पोलिस,कटक महानगर , के कार्यालय मे जाकर उनको एक शाल और यादगार प्रतीक चिह्न “देकर उनका सम्मान व अभिनन्दन किया गया. श्री सिंह मिलनसार, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ एवं एक कुशल प्रसाशक हैं. ” कोरोना संक्रमण और लाक- डाउन तथा टोटल शट- डाउन ” के दौरान डी. सी. पी. श्री सिंह के कुशल नेतृत्व मे पूरे कटक महानगर मे जहाँ कानून- व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित रही वहीं हमारे व्वसायिक प्रतिष्ठान भी पूर्ण- रुपेण सुरक्षित रहे ।
इसके बाद “मंगलाबाग थाना” के प्रभारी “श्री अमिताभ महापात्र ” का उनको एक “उत्तरीय और मान पत्र” देकर सम्मान किया गया. इसके बाद मंगलाबाग थाने मे उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी उत्तरीय देकर उनका सम्मान व अभिनन्दन किया गया. इस कार्य मे प्रान्तीय उप-सभापति दिनेश जोशी, प्रान्तीय महासचिव अशोक चौबे, कटक शाखा के महासचिव प्रदीप शर्मा, सचिव गोविन्द पासोरीया, मनीष शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।