Skip to main content

Loading

आदरणीय डॉक्टर किशनलाल भरतियां को पूरी स्थित जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य के पद पर उत्कल प्रांत के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल जी ने मनोनीत किया है।


कटक : मारवाड़ी समाज के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि 50 साल से भी अधिक के पहले तत्कालीन राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री सूरजमल साहा को उत्कल यूनिवर्सिटी के सिंडीकेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया थाः
कटक मारवाड़ी समाज की तरफ से 22 फरवरी,सोमवार को किशन कुमार मोदी अध्यक्ष , हेमंत अग्रवाल सचिव , सुरेश कुमार भराला वाला कोषाध्यक्ष, दीपक काजडिया, पवन सेन, शरद कुमार सांगानेरिया एवं रमन कुमार बागड़िया आदि ने आदरणीय डॉक्टर किशन लाल जी भारतीया के निवास पर जाकर उनको पुष्प गुच्छ एवं साल देकर उनका अभिवादन किया। ज्ञात हो कि डॉक्टर किशन भरतियां की तरफ से जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष 10 छात्रों की संपूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है ।
इस आशय की सूचना श्रीमती सुमन मोदी अधिवक्ता एवं मनोज विजयवर्गीय (को.मीडिया प्रभारी)ने दी।


न्य

 

Leave a Reply

sixteen + 17 =