Skip to main content

Loading

ओड़िशा मो परिवार एवं बीजू युवा जनता दल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित।


कटक: ओड़िशा मो परिवार एवं बीजू युवा जनता दल द्वारा कटक के वार्ड नम्बर १८ में पी एम एकेडमी छक के पास रक्त दान शिविर आयोजित हुवा, जिसमें एस सी बी मेडिकल की डॉक्टर टीम ने आकर रक्त संग्रह किया।
*इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजू जनता दल के कटक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व बारबाटी एम एल ए श्री देवाशीष सामन्तराय जी ने किया, अन्य सम्मानित अतिथि ओड़िशा मो परिवार के कटक ज़िला संयोजक श्री रंजन बिस्वाल, बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती संपत्ति मोड़ा,बीजू युवा जनता दल के राज्य सचिव सौम्यदीप घोष ,१८ नम्बर वार्ड के कोरपोरटोर श्री इफ़्तिकार आलम ने उपस्थित रहकर रक्त दान करने वालों का हौसला बढ़ाया।

युवा नेता फ़िरोज़ रहमान,बिनोद पंडा,रिजवाना यसमिन,ज़रीन मुस्ताक,सुभाष मिरधा, रुद्र मिरधा,मजीद खान,अब्दुल मलिक,सनवर खान ने उपास्थि रहकर पूरे कार्य में पूर्ण सहयोग किया ।
गर्मी के दिनो में ब्लड बैंक में भी रक्त की कमी हो जाती है, एसे समय में रक्त दान का शिविर का आयोजन
करना बहुत ही नेक कार्य है उपस्थित अतिथियों ने सभी रक्त दाताओं की सराहना करते हुवे साधुवाद दिया।*इस भरी गर्मी के बावजूद ४० यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया, जो की बहुत ही सराहनीय एवं उपयोगी कार्य है।

Leave a Reply

eleven − 9 =