Skip to main content

Loading

पिठापूर मारवाड़ी महिला समिति द्वारा शीतल पेय जल मशीन बोर्ड हाई स्कूल में लगाई गयी।

कटक: पिठापूर मारवाड़ी महिला समिति द्वारा शीतल पेय जल मशीन बोर्ड हाई स्कूल में समिति के सभी बहनों के सहयोग से ३१/०५/२२ को लगवाई गई।

जिसका उद्घाटन कटक की सुपरिचित विशिष्ट समाज सेविका श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा के कर कमलों से उद्घाटित करवाई गयी।

दीप प्रज्वलित श्री मनोहर लाल जी गुप्ता , श्री ललित पटोदिया, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्री भीमसेन कमानी एवं बोर्ड स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योत्सना रानी षड़ंगी ने किया।

पिठापूर महिला समिति अध्यक्षा अनिता कमानी ने कहा हम सभी की प्रिय सम्पत्ति भाभी सदैव सभी के सुख दुख में सहयोग करतीं आईं है,हमें गर्व है हमारे एक बार कहते ही उन्होंने सहर्ष हमारा निमंत्रण स्वीकार किया एवं आज हमारे मध्य उपस्थित रहकर बहुत ही सहज भाव के साथ स्नेह देते हुवे अपना बहुमूल्य समय दिया।
श्रीमती मोड़ा जी ने पिठापूर महिला समिति के सभी सदस्यों की सराहना करते हुवे कहा आपलोगों ने गर्मी में पानी की अहमियत को समझते हुए विद्यालय के बच्चों के लिए शीतल पेयजल की स्थापना कर बहुत नेक कार्य किया है मैं आप सभी को साधुवाद देती हूँ।
सचिव अंजलि टेकरीवाल ने बताया की समय समय पर हमलोग गर्मी के दिनो में राहगीरों के लिए दही पानी का भी वितरण करते रहते हैं ,
ज़रूरतमंद की सेवा भी समय समय पर सभी बहनों के सहयोग से दी जाती है ।
अध्यक्ष अनिता कमानी सचिव अंजलि टेकरीवाल , कोषाध्यक्ष रितु अग्रवाल, पार्वती अग्रवाल , आशा पटोदिया,गीता गुप्ता, मीनू गुप्ता, सुशीला, सन्तोष,रंजू अग्रवाल, कांता दुगर जी, रश्मि मित्तल एवं बोर्ड स्कूल के शिक्षक सभी ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल करने में पूर्ण सहयोग किया ।

Leave a Reply

20 − thirteen =