Skip to main content

Loading

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद कटक ने 17/09/22 को 24 जगहों पर कैंप लगा कर इतिहास रचा था।

Cuttack:  दिनांक 18/09/2022 को मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा-३ के सानिध्य में इसी के संधर्भ में *सम्मान कार्यक्रम* का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री कुणाल कुमार जी के मंगलाचरण गीतिका द्वारा हुआ।
तत्पश्चात तेयुप अध्यक्ष श्री भैरव दुगड़ ने सदन में पधारे सभी व्यक्तियों का स्वागत किया।
तेयुप मंत्री श्री मनीष सेठिया ने कैम्प की विस्तृत जानकारी सभी को दी और बताया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में कटक परिषद ने 22 कैम्प(दो कैंप की गिनती नहीं दी गई) द्वारा 1558 यूनिट्स संग्रह करके इतिहास रच दिया।
तत्पश्चात मुनि श्री ने अपने संबोधन में सभी के कार्य को सराहा।


इस कार्य के ओडिशा संयोजक श्री अरविंद जी बैद ने भी सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
रेड क्रॉस ब्लड बैंक से रघुनाथ जी बेउरा सर एवं एस.सी.बी ब्लड बैंक से संगीता मैडम ने तेयुप का आभार व्यक्त किया एवं ऐसे कैंप साल में 3 बार हो ऐसी इच्छा जताई।
सभा के मंत्री श्री चैनरूप जी चोरडिया, युवा गौरव श्री प्रफुल जी बेताला, टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हनुमान मल सिंघी ने अपने विचार रखे।
तत्पश्चात सभी सहयोगि संस्थाओं का सम्मान किया गया।
मुख्य रूप से कैम्प आयोजित करने में कटक इलेक्ट्रिक ट्रेडर एसोसिएशन, टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन, क्राइस्ट कॉलेज, पुलिस बटालियन, सी.डी.ए युवा मंडल, महेस्वरी युवा संगठन, टेट्राहेडरों इंस्टिट्यूशन टांगी, स्माइल चैरिटेबल पारादीप, टीम ह्यूमैनिटी राजकनिका, गिरी राज फाउंडेशन ढेंकानाल,उत्कल ग्रीनेक्स एवं जाजपुर रोड जैन संघ का सहयोग रहा एवं सभी को तेयूप द्वारा सम्मानित किया गया।
समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अर्थ में तेयुप का सहयोग किया। सभी प्रायोजकों को भी सम्मानित किया गया।
शाकम्बरी ऑटोमोबाइल(बाइक रैली में सहयोग),ओडिनेट(इंटरनेट में सहयोग),इलेक्ट्रोलाइट(ओ.र.एस सहयोगी), एचडीएफसी बैंक को भी तेयुप द्वारा सम्मानित किया गया।
संचालन विकाश नौलखा एवं सौरव चोरडिया ने किया।
आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष विकाश चोरडिया ने किया।

Leave a Reply

fifteen − fifteen =