Skip to main content

Loading

1558 units Blood collected by Terapanth yuvak Parishad Cuttack .

कटक: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद कटक शाखा की ओर से काठगड़ा साही स्थित तेरापंथ भवन सहित उड़ीसा के 24 स्थानों पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाया गया। जिसके अंतर्गत कई जगहों पर कई संस्थाओं के साथ मिलकर भव्य एवं विशाल रूप में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कटक के जिन स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजन किया गया उसमें तेरापंथ भवन कठगड़ा साही, संतुका प्लेस सीडीए, क्राइस्ट कॉलेज चंडी छक, 6th पुलिस बटालियन OMP ,कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन मनी साहू छक, टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन जुबली टावर चौधरी बाजार, महेश्वरी भवन महताब रोड, एसीबी हाउस मंगलाबाग, रेड क्रॉस हाउस मंगलाबाग,उत्कल ग्रीनेक्स सुंदरपदा ,जाजपुर रोड जैन संघ सहित पारादीप जगतसिंहपुर, खुरदा, देवगड़, केंद्रपाड़ा, , क्योझर, ढेंकनाल, अंगुल आदि जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित की गई। तेरापंथ युवक परिषद ने १७ सितंबर २०२२ को रक्तदान के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है।

रक्त दान महादान के तहत १७ सितंबर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के ५८ वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष भैरव दुगड़ एवं मंत्री मनीष सेठिया ने 15 Sep को प्रेस मीट द्वारा सभी से आह्वान किया था कि सभी अपने अपने एरिया के डोनर से रक्त दान हेतु संपर्क करें एवं सहयोग करे।

MBDD ओडिशा के प्रभारी अरविंद बैद ने कहा कि युवक परिषद की पूरी टीम काफी जागरूकता से इस कार्य में लगे हुए थे। इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में २० से ज्यादा प्रदेश, ४०० से ज्यादा शहर, १००० से ज्यादा कैम्प ४५००० कार्यकर्ता ,२५००० डॉक्टर्स, ५०० से ज्यादा संस्थाए इस कार्य को करने के लिए देश विदेश से लगे हुए थे।
MBDD कटक के संयोजक विकाश नवलखा और सह संयोजक CA सौरव चोरड़िया ने कहा कि १७ सितंबर २०१२ को देश में २७६ शहरों एवं कस्बों में ६५१ रक्तदान शिविरों के माध्यम से ९६,६०० यूनिट रक्त संग्रह कर कीर्तिमान स्थापित किया था।
६ सितंबर २०१४ को देश के २८६ स्थानों पर ६८२ रक्तदान नहीं प्राप्त हो चुकी है थी.

शिविरों के माध्यम से १००२१२ यूनिट रक्त संग्रह कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया था. सन २०१६ में १ वर्ष तक निरंतर ३६६ दिन तक ४१० स्थानों पर ४६८ रक्तदान शिविरों के साथ विश्व में सबसे लंबे समय तक निरंतर चलने वाले रक्तदान अभियान के रूप में इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम अंकित हुआ था. सन २०२० में । कोविड-१९ की विकट परिस्थितियों एवं लॉकडाउन की स्थिति में भारत सरकार के अनुरोध पर लगभग ५५००० यूनिट रक्तदान एवं एक माह में दो हजार यूनिट प्लाजमा डोनेशन के साथ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ग्लोबल रिकॉर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन, एशिया पेसिफिक रिकॉर्डस और ग्लोबल रिकॉर्डस मे अंकित हुआ था.

१७ सितंबर २०२२ को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा होने वाले रक्तदान शिविर में 150000 यूनिट संग्रह करने का लक्ष्य किया था। इसी संदर्भ में कटक परिषद ने भी 1100 यूनिट का लक्ष्य बनाया था।

मुनि श्री जिनेश कुमार जी के श्री मुख से मंगल पाठ का श्रवण कर तेयूप की टीम ने कैंप की शुरुआत की।
तेयूप अध्यक्ष भैरव दुगड़ ने अति उत्साह से बताया कि अभातेयुप ने अपने 150000 के लक्ष्य को पार कर दिया है और साथ में कटक परिषद ने भी 1558 यूनिट के लक्ष्य को प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
कार्यक्रम में अनेक संस्थाओं के पदाधिकारीयों,सामाजिक कार्यकर्ताओं, कटक मेयर, पूर्व MP देबाशीश सामंतराय एवम अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई और ऐसे आयोजन की भूरी भूरी प्रसंसा की।
तेयूप मंत्री मनीष सेठिया ने सभी कार्यकर्ताओं,प्रायोजकों और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद दिया और कहा आगे भी सभी को मिल कर ऐसे बड़े आयोजन करने चाहिए।

Leave a Reply

three × three =