Skip to main content
Trending NewsIndia

Covid-19 महामारी के लिए आपात कालीन बैठक ।MYM CUTTACK

By September 12, 2020No Comments

Loading

Covid-19 महामारी के लिए आपात कालीन बैठक ।MYM CUTTACK.

Sudhakar Kumar Shahi (Spl.correspondent)

कटक: covid-19 महामारी अब लगातार जो स्थानीय लोगो में फैल रही है। इसी को नज़र में रखते हुए मानब सेवा को अपना मूल मानकर मारवाड़ी युवा मंच कटक साखा के पदाधिकारियों ने एक आपात कालीन बैठक की एबं दिन प्रतिदिन ये जो महामारी बढ़ती जा रही है ईश वक़्त लोगों की किस तरह मदत कर सके उसपर चर्चा की। ईश आपातकालीन बैठक में कुछ आजम।मुदों पर निर्णय लिया गया एबं आने वाले दिनों में पीड़ित लोगों को एबं उनके परिजनों को किश तरह सहायता की जाएगी उसकी एक रूप रेखा बनाई गई।
1- समाज में मौजूद विभिन्न धरमशाला, मंदिरों, सामाजिक मंडप के पदाधिकारी से बात करके संगरोध केंद्र बनाने की अपील एबं मांग।
2- जो भी ब्यक्ति कोविद पॉजिटिव है उसे एब उनके परिजन जो संगरोध में है स्वल्प मूल्य में 3 वक़्त का खाना मोहिया करवाना।
3- स्वल्प मूल्य में कोविद किट (मास्क, सैनिटाइजर, दवाई इत्यादि) मोहिया करवाना।
4- जो ब्यक्ति पोस्टिव पाया गया उसके घर को सैनिटाइज करना।
5- कोविद-19 से पॉजिटिव हुए एबं सुस्त ब्यक्तियों से प्लाज्मा संग्रह करना।
6- लोगों को ऑन कॉल मेडिकल सुविधा देने जिसमे ऑक्सिमेटर, नेबुलाइजर, गरम भांप मशीन एबं ऑक्सीजन सिलिंडर सेवा है।

कोविद की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की बहुत ज्यादा जरूरत हो रही है मंच के पास जीतने सिलेंडर है वो इस समय की जरूरत के हिसाब से कम पड़ रहे है। इसलिए मंच द्वारा और 4 नए ऑक्सीजन सिलेंडर और 1 स्वचालित ऑक्सीजन मशीन लिए गए है जिसे मंच के सदस्यों एवं समाज सहृदय व्यक्तियों के सहयोग मंच को निरंतर प्राप्त हो रहा है जिसके द्वारा कुछ और मशीन ओर सिलेंडर लिए है।
🌹 *युवा संदीप चौधरी के पिताजी गोविंद राम जी चौधरी की पुण्य स्मृति में उनकी माताजी श्रीमती सुशीला देवी चौधरी एवं उनके परिवार* द्वारा 1 स्वचालित ऑक्सीजन मशीन ली गई।
🌹 *युवा महिम कंदोई की माताजी रुक्मणि देवी कंदोई की पुण्य स्मृति में उनके पिताजी श्री मुरारी जी कंदोई* द्वारा 1 ऑक्सीजन सिलेंडया गलिया
🌹 *श्री योगेश भरालेवाला ने अपने भाई आनन्द जी भारालेवला* की पुण्य स्मृति में 1 ऑक्सीजन सिलेंडर लिया गया
🌹 *श्री कमल पटवारी द्वारा उनके माता पिता श्री मती पार्वती देवी मदन लालजी पटवारी* की पुण्य स्मृति में 1 सिलेंडर लिया गया
🌹 1 ऑक्सीजन सिलेंडर *गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स* ग्रुप द्वारा मंच को दिया गया।

आने वाले दिनों में कोविद की वजह से पीडिढ़ ब्यक्ति एबं उनके परिजनों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो और मारवाड़ी युवा मंच कटक परिवार कैसे ईश मुसकिल बक्त में उनको सहायता कर पाए उसका निश्चय किया है।

Leave a Reply

ten − 2 =