Skip to main content

Loading

विप्र फाउंडेशन ; कटक शाखा,ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस।


कटक:विप्रफाउंडेशन;कटक शाखा ने आज दि०- २६ जनवरी को, प्रात: १०:३० बजे, स्थानीय मारवाड़ी क्लब के प्रांगण मे राष्ट्रीय-ध्वज फहराकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पालन किया | समाज के सबसे वयोवृद्ध और गुरुजी के नामालंकार से विभूषित मास्टरजी श्री जगदीश प्रसाद जी शर्मा ने वि०फा० की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया | कटक शाखा के अध्यक्ष श्री नथमलजी जोशी ने आदरणीय श्री जगदीश जी को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया |

भाई कमल जी वशिष्ठ ने अपने मधुर कंठ से राष्ट्रगान का गायन किया | उपस्थित सदस्यों, मातृशक्ति,और बच्चों ने उनका साथ दिया , तथा जयहिन्द और वन्दे मातरम् के नारे लगाये |


मास्टजी जगदीश जी ने गणतंत्र का अर्थ समझाया, कि गण यानि जनता, और और उसकी रक्षा तथा उसके समग्र उत्थान के लिए मुस्तैद तंत्र यानि शासन प्रणाली |

प्रान्तीय महासचिव अशोक चौबे ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ है, जनता का – जनता के द्वारा- जनता के लिए बनाया गया तंत्र | आपने आगे कहा कि देश आज कुशल नेतृत्व के हाथों मे सुरक्षित है |

अब हमे हमारे समाज को एकसूत्र मे पिरोना है, आपस मे मेलजोल बढ़ाना है, आपस मे रोटी- बेटी का नाता जोड़ना है,और कमजोर और असहायों का साथ देना है, उनका हाथ पकड़कर उन्हें भी समाज की मुख्य धारा मे जोड़ना है |

वि०फा० इस दिशा मे प्रयासरत है, और हमेशा रहेगा |अशोक जी ने मातृशक्ति का विशेष आभार प्रकट किया कि, जिस लगन के साथ मातृशक्ति सक्रिय होकर वि०फा० के कार्यों मे साझीदारी करने क़ो आगे आई हैं, उससे ओड़िशा मे महिला प्रकोष्ठ का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है|

प्रान्तीय महासचिव श्वेता जी लढानिया ने मातृशक्ति का आह्वान किया कि वो आगे आयें और वि०फा० मे अपनी जिम्मेदारी संभालें |

शाखा महासचिव प्रदीप शर्माने लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे समाज से जुड़कर उसे मजबूती प्रदान करने के लिए कहा|

शाखा अध्यक्ष श्री नथमलजी जोशी ने समाज के लोगों को वि०फा० से जुड़ने का आह्वान दिया |

सुनीलजी शर्मा ने कहा कि विप्र और धेनु हमेशा से पूजनीय रहे हैं, और विप्र हमेशा समाज का मार्गदर्शन करते आये हैं |
समारोह के अन्त मे चाकलेट वितरण की गयी एवं उपस्थित महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने सामूहिक अल्पाहार ग्रहण किया |
आज के समारोह को सफल बनाने मे कटक शाखा के सचिव मनीष शर्मा, रविशंकर शर्मा, कमल वशिष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, प्रेम पारीक, कैलाश पारिक, प्रान्तीय सचिव राजेन्द्र जी पासोरिया, सह- कोषाध्यक्ष गोविन्द जी शर्मा-, श्रीमती ज्योति चौबे, श्रीमती गायत्री शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया |आजके समारोह मे अशोक शर्मा, गुलझारीलालजी लढानिया, भगवतीप्रसाद शर्मा, दीपक चौबे, अरुण चौबे, श्यामसुन्दर मिश्र, तथाकथित बहुत संख्या मे मातृशक्ति और बच्चे मौजूद थे |

समारोह के अन्त मे सुश्री भूमिका शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

जय परशुराम
नथमल जोशी – अध्यक्ष; वि०फा०-कटक
प्रदीप शर्मा – महासचिव; वि०फा० – कटक

Leave a Reply

17 − twelve =