Skip to main content

Loading

विजयानंद युवा परिषद एवं गोपीनाथ पुर रोटरेक्ट क्लब ओफ़ विरूपा द्वारा दो दिवसीय आज़ादी का अमृत महोत्सव पालन किया गया।

ओड़िशा के प्रथम कारगिल शहीद श्रद्धेय गोपीनाथ जी महाराणा एवं कटक की जानी मानी सुप्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा को सम्मानित किया गया।

कटक:विजयानंद युवा परिषद एवं गोपीनाथ पुर रोटरेक्ट क्लब ओफ़ विरूपा के सदस्यों द्वारा दो दिवसीय आज़ादी का अमृत महोत्सव पालन बलंकेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण , गोपीनाथ पुर में धूम धाम से आयोजित हो गया है । अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत झारसुगड़ा के एस॰पी॰श्री विकाश दाश जी,सम्मानित अतिथि रोटरियन जाज्ञानसिश मोहापात्र (DGN),मुख्य वक्ता श्री हलधर साहू जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सालेपुर औटोनोमस कालेज के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री ब्रह्मानंद महान्ति जी ने किया , वहीं मंच संचालन विश्वरंजन साहू जी ने किया ।

अवसर पर ७५ वर्ष स्वाधीनता की कविता की पुस्तक जिसमें ७५ कविताएँ समाहित है, का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
ओड़िशा के प्रथम कारगिल में शहीद श्रद्धेय गोपीनाथ महाराणा जी की माता जी को एवं कटक की जानी मानी सुप्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमति सम्पत्ति मोड़ा को( उनके निःस्वार्थ समाज सेवा के लिए,ग़ौरतलब है कि श्रीमती मोड़ा ने हमेशा सहयोग का हाथ बढ़ाया है एवं गाँव के लोग उन्हें मोड़ा माँ कहकर बुलाते हैं) तेरह डिफ़्फ़ेंस के महान व्यक्तियों एवं कुछ स्थानीय लोगों को स्मृति चिन्ह, उत्तरा एवं मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।
पहले दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता को ट्राफ़ी एवं हर भाग लेने वाले प्रतियोगी को सर्टिफ़िकेट प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम समापन पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

Leave a Reply

19 − 17 =