Skip to main content
Odisha

कटक मारवाड़ी समाज ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

By June 17, 2020No Comments

Loading

कटक मारवाड़ी समाज ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित ।

Sudhakar Kumar Shahi (Spl.correspondent)

कटक,: आज कोरोना यौद्धाओं सम्मान समारोह की शुरुआत एक बजे बालू बाजार स्थित कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य सलाहकार श्री रमन बागड़िया ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान सुभाष सिंह ,सदस्य राज्यसभा,थे। उन्होंने योद्धा का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के द्वारा कोरोना के दौरान उठाए गए उचित फैसला का ही नतीजा है कि आज हमारा प्रदेश की स्थति सभी प्रदेशो की तुलना में अच्छी है। अन्य अतिथियों में डॉ अनदा पटनायक अधीक्षक, एससीबी मेडिकल कॉलेज कटक, भास्कर चंद्र साहू, पूर्व न्यायधीश कटक, विजय खंडेलवाल पूर्व अध्यक्ष, कटक मारवाड़ी समाज, प्रदीप कुमार पटनायक, अधिवक्ता रंजन विश्वाल, पूर्व पार्षद मौजूद थे। सभी अतिथियों ने कोरोना योद्धा के द्वारा की गई कार्य को सराहा तथा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित योद्धा में मुख्य रूप से पुरी घाट थाना प्रभारी रश्मि रंजन साहू, बादाम बाड़ी थाना प्रभारी हिमांशु स्वाई, मंगलबाग थाना प्रभारी अमिताभ महापात्रा, एसीपी एसएन मूदुली, एससीबी मेडिकल कॉलेज कटक के कर्मचारियाें आदि को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा हेमंत तिवारी, संपादक, नवभारत शेषनाथ राय ओडिशा प्रमुख, दैनिक जागरण, शैलेश कुमार वर्मा, रिपोर्टर नवभारत, सुधाकर कुमार शाही, रिपोर्टर, दैनिक जागरण, मनोज जैन, रिपोर्टर, सन्मार्ग, संजय कुमार शर्मा संपादक, द ओडिशा बाजार आदि सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कई विशिष्ट पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने की। बैठक में कार्यक्रम में हेमंत अग्रवाल ,सचिव, कटक मारवाड़ी समाज, मनोज विजयवर्गीय, अनिल कमानी, पवन सेन, हरीश शर्मा, आदि कई लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी बहुमूल्य भागीदारी और सहयोग दिया।

मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने बताया कि तेरापंथी समुदाय से मुकेश सेठिया, महेश्वरी समाज से मोहन लाल सिंघी, राधाकिशन सदानी, हरिराम मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट, अजय कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी, महेंद्र कुमार मोदी, राज किशोर अग्रवाल, गोपीनाथजी मंदिर से सज्जन कुमार केजरीवाल, जौहरीमल गजानन के सत्यनारायण अग्रवाल, कटक मारवाड़ी समाज नारी शक्ति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। अंत में श्री प्रदीप पटनायक ने आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थिति दर्ज करने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

five × two =