Skip to main content

Loading

कटक मारवाड़ी समाज द्वारा चीन के राष्ट्रपति सी जिन पिंग का पुतला दहन।

Sudhakar Kumar Shahi,(spl.correspondent)
कटक: कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा दिनांक 17 जून बुधवार की शाम 5:30 बजे नया सड़क में चीन द्वारा मंगलवार की सुबह एल ए सी पर भारतीय सेना के 20 जवानों को लद्दाख के नजदीक भारतीय सीमा में प्रवेश कर मार गिराया ।

इन शहीद जवानों की स्मृति में बुधवार शाम एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
2 मिनट के मौन के उपरांत चीन के राष्ट्रपति सी जिन पिंग के पुतले का दाह किया गया।

उपस्थित सदस्यों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सलाहकार रमन बगड़िया ने बताया की भारत सरकार द्वारा भारत की संप्रभुता एवं हितों के लिए जो भी सरकार कदम उठाएगी हमारा समाज उनके साथ पूर्णतया खड़ा है एवं सैनिकों की शहादत को बेकार न जाने देने के लिए सरकार से मांग की। तथा कहा कि सरकार उचित कदम देश हित में उठाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन कुमार मोदी ने की। संचालन में सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला, शरद कुमार सांगानेरिया ,मनोज नांगलिया, पवन सेन, पवन शर्मा, शंकर जाजोदिया, आदि ने संचालन में सहयोग किया।


अंत में धन्यवाद श्री प्रदीप पट्टनायक (अधिवक्ता) समाजसेवी ने प्रदान किया। इसकी जानकारी मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद साँगानेरिया ने दी।

सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

20 − two =