Skip to main content

Loading

ओडिशा मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना तहत कार्ड वितरण कार्यक्रम कटक में उद्घाटित हुआ।


कटक:पूरे ओडिशा में जरूरत मंद परिवारों को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना तहत BSKY कार्ड वितरित किया जा रहा है, उस तहत 13/12/11 को कटक में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया,
आज 14 तारीख से कटक के सभी वार्डो में कार्ड वितरण कार्य बीजू युवा जनता दल के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में संघठन के कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किया जा रहा है l
इस कड़ी में कटक के 18 अठारह नंबर वार्ड में भी बीजद के सौम्यदीप घोष के नेतृत्व में बीजू जनता दल के कटक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री देवाशीष समानतराय एवं
राज्य सभा सांसद श्री सुभाष सिंह जी ने उपस्थित रहकर जरूरत मंद लोगों को कार्ड वितरित कर इस कल्याण कारी कार्य का उद्घाटन किया, इस महत्व कार्य में अठारह नंबर वार्ड में मुख्य रूप से कटक शहर बीजद अध्यक्ष श्री मधु सूदन साहू, बीजद राज्य महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पति मोड़ा, जीवन बिंदु के सीटीसी रंजन बिस्वाल, बीजद सीटीसी जिला महासचिव सोमित मित्रा, सीटीसी शहर बीजेडी उपाध्यक्ष रवींद्र साहू, फिरोजुर रहमान, सज्जाद सिमरन पटेल, सुभाष मिर्धा, माजिद खान, देबाशीष बेहरा, एसके रामजानी, अब्दुल मलिक, चंदन बेहरा, साबिर अंसार उपस्थित रह कर सहयोग किया ,ये वितरण कार्य अभी कटक के
सभी वार्डो में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना विवरण कार्य जारी रहेगा l

Leave a Reply

eight + eleven =