Skip to main content

Loading

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय एबं प्रांतिय चुनाब।

ओडिशा के इतिहास में पहली बार महिला नेतृत्व सामने आई।

कटक: मारवाडी युवा मंच सिर्फ एक संस्था ही नही बल्कि एक परिवार है,और इतना बड़ा परिवार है कि इसके सदस्य आपको पूरे देश मे हर जगह मिल जायेंगें ।आगामी 4 अप्रैल को ओड़िशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का 11 वा प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है । जिसमें ओड़िशा प्रान्त के सर्वोच्च पद प्रांतीय अध्यक्ष पद का भी चुनाव होना प्रस्तावित है । इसी संदर्भ में युवा सरिता अग्रवाल का कटक आगमन हुआ जो कि वर्तमान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच में राष्ट्रीय संयोजिका एवम पदमपुर जागृति शाखा की शाखा अध्यक्ष रूप में कार्यरत हैं एवम मंच में निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं ।33 साल के ओड़िशा प्रान्त के इतिहास में पहली बार कोई महिला प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का दृढ़ संकल्प ले अपने दौरे में निकल चुकी है । उनके कटक दौरे में उनके साथ युवा कमल कुमार बंसल (प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य) युवा भूपेश अग्रवाल (पूर्व शाखा अध्यक्ष पदमपुर) एवम आशीष अग्रवाल ( शाखा अध्यक्ष पदमपुर) भी आये और अपने विचार सभी के सन्मुख रखा।

सर्वप्रथम कटक विकाश शाखा से उनकी मुलाकात हुई । जिसमे शाखा अध्यक्ष युवा संजय भाई ,सचिव युवा चिंटू भाई ,मंडलीय उपाध्यक्ष युवा उमेश भाई सहित शाखा सदस्य भी उपस्थित थे । 28 जनवरी सुबह कटक सृस्टि शाखा अध्यक्ष रिंकी भाभी के घर में संजय भैया और रिंकी भाभी द्वारा बहुत आदर सम्मान मिला और आगामी चुनाव में साथ देने का विश्वास भी प्रकट किया । ततपश्चात कटक शाखा के साथ युवा मंच आफिस में कटक शाखा अध्यक्ष युवा प्रकाश भाई ,सचिव युवा चंदन भाई एवम हमारे अभिभावक युवा कैलाश चाचाजी ,युवा संदीप भैया,युवा बजरंग भैया,युवा संजय भैया एवम सभी सदस्यों साथ सकारात्मक चर्चा हुई । कैलाश सांगनेरिया पूर्ब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा खुले दिल से युवा सरिता जी को आशीर्वाद प्राप्त हुआ । उसके बाद कटक शाखा के मार्गदर्शक एवम हमारे अभिभावक श्री नंदू जोशी जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।उनके साथ हुई चर्चा में उन्होंने युवा सरिता जी का आगामी चुनाव को लेकर बहुत मार्गदर्शन किया एवम अपने यथासम्भव सहयोग की कामना भी व्यक्त की । इसी कड़ी में
युवा हेमंत अगरवाल भाई जी से भी मुलाकात हुई और उनका आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ । पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा रमेश अग्रवाल जी के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात कर सरिता जी ने आगामी चुनाव को लेकर अपने प्रांतीय पद हेतु अपनी मंशा उनके सामने जाहिर कर उनसे चर्चा की ।

इन सभी मंच के सितारों से मिलकर उनके मंच में अनुभव का लाभ सरिता जी को मिला,एवं उनके साथ गुजारे कुछ पलों में पुरानी यादो की पुनरावृत्ति हुई । जो निश्चित रूप से उनके इस सफर में उनको दृढ़ इच्छा शक्ति साथ आगे बढ़ने में उनकी मदद करेगी ।

आशा है ये दौरा नए प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव में सरिता जी की दावेदारी को बहुत मजबूती देगा, और आने वाले दिनों में ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के इतिहास में पहली बार एक महिला शक्ति को प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में देखने का सपना साकार होगा ।
युवा सरिता जी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं 💐

Leave a Reply

one × 4 =