Skip to main content

Loading

CMS Election for President on 3rd July, Nomination  process start from 15th June till 21st June  2022.

कटक : आगामी दिनांक 3.7.22 रविवार को कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु आज दिनांक 15.6.22 बुधवार से नामांकन पत्र देना प्रारंभ हुआ।
आज के दिन अब तक (2) दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र चुनाव समिति के कार्यालय से प्राप्त किया है।
श्रीमान ओमप्रकाश अग्रवाल बांका बाजार एवं श्रीमान किशन कुमार मोदी नयासड़क कटक ने नामांकन पत्र कार्यालय से लिया है। नामांकन पत्र लेने की अंतिम तिथि 16.6.22 वार गुरुवार समय सांय 7:00 बजे तक ही है ।एवं नामांकन पत्र दाखिल की तिथि दिनांक 17.6.22 से 21.6.22 मंगलवार सांय 7:00 बजे तक है। दिनांक 26.6.22 रविवार शाम 5:00 बजे तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से यह सूचना समस्त कटक मारवाड़ी समाज के सदस्यों को अवगत कराई जा रही है।

 

Leave a Reply

nine − 6 =