Skip to main content

लियो क्लब ऑफ कटक वेलवेट के बच्चों ने खोला नया टॉय हाउस रमा देवी स्कूल में ।

कटक:लियो क्लब ऑफ कटक वेलवेट जो 12 से 18 साल तक के बच्चों का एक क्लब है उसने रमा देवी शिशु विहार स्कूल (शिशु भवन स्थित)में गूंगे ,बहेरे ,अंधे तथा मानसिक तौर पर अस्वस्थ बच्चों के लिए एक टॉय हाउस निर्माण किया।

सभी बच्चों ने अपनी तरफ से 1-1 टॉय डोनेट किया और उन बच्चों के लिए खुशी का कारण बने ।इस कार्य का संचालन क्लब एडवाइजर लायन भक्ति उदेशी की निगरानी में हुआ। लियो क्लब के अध्यक्ष शुभ उदेशी, सचिव राज जाधव, एवं कोषाध्यक्ष दर्शन मोदी ने इस कार्यक्रम को सुचारू ढंग से संपन्न किया।

Leave a Reply

11 − 5 =