Skip to main content
HealthOdisha

विशिष्टसमाज सेविका श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा द्वारा निरन्तर कोरोना महामारी काल मे सेवा कार्य जारी ।

By June 11, 2020No Comments

Loading

विशिष्टसमाज सेविका श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा द्वारा निरन्तर कोरोना महामारी काल मे सेवा कार्य जारी

Sudhakar kumar Shahi (SPL.Correspondent)

कटक : विशिष्ट समाज सेविका सम्पत्ति मोड़ा लगातार सेवा कार्य में अग्रसर हैं ,उन्होंने कहा विश्वव्यापी कोरोना महामारी विराट रूप में आज अवतरित होती जा रही है, एसे में कोई भी सामूहिक कार्य नहीं हो रहा है, बहुत से एसे लोग हैं जो अपनी दैनिक जीविका कुछ सामूहिक कार्य में अपनी सेवा (कार्य ) के द्वारा ही चलाते थे ,
देखने को मिला है कई लोग जो केटरर के पास
काम करते थे , वो बंद होने से उनको काम नहीं मील रहा है , उनको घर में खानेतक की असुविधा हो रही है।


एसे ही हम देखें कई जो ओकेस्टरा , मंच कलाकार ,भजन संध्या मेन वाद्य बजाते हैं उन लोगों को भी परेशानी हो रहीं है ,
एसे अगर हम देखें तो सैकड़ों लोगो को अपनी जीविका चलाने में परेशानी हो रही है, मेरी एक छोटी सी कोशिश है उनका सम्मान रखते हुवे उनके घर पर एक एक महीने का राशन उपलब्ध करवाने का , प्रभु जल्दी ही कोरोना से निजात दिलवायेंगे ।
उन्होंने डी सी पी ओफिस में एक सेन्सर सेनिटाइज़र औटोमटिक मशीन भी प्रदान की है इसी के साथ लालबाग थाना मे स्टेंड सनिटाइज़र प्रदान किया ।
मारवाड़ी क्लब प्रांगण में मुख्य अतिथि सांसद सुभाष सिंह की उपस्थित में ५० लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गयी । इस कार्य को करने में पृथ्वीराज तैयारी करने में पूर्ण सहयोग किया ।

Leave a Reply

19 − 1 =