लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल द्वारा शीतल पेय जल केंद्र स्थापित,एवं जरूरत मंद परिवारों को सिलाई मशीन भेंट।
कटक: कटक,लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल ने सम्पत्ति मोड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से त्रिशुलिया छक पर शीतल पेय जल केन्द्र जनसाधारण के लिए लगाया, जिसका उदघाटन श्री देबासिश सामंत्राय ,पूर्व विधायक एवं सभापति बीजू जनता दल कटक जिला द्वारा किया गया।इस उद्घाटन समारोह में लायंस उपजिला सभापति लायन गौरीशंकर जी अग्रवाल एवं लायन डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लायन विजय खंडेलवाल जी,जोन चेयरपर्सन लायन कविता जैन सभी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथि रह कर इस सेवा कार्य संचालन का महत्व बढ़ाया lलायंस पर्ल अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंघी के नेतृत्व में,संतोष चांडक के संचालन द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस मेंबर्स मंजू सिपानी,विनोद नहाटा,सोनिया शर्मा,किरण चौधरी, नीलम शाह,संगीता करनानी, लायंस ग्रेटर प्रेसिडेंट श्री मनोज जी अग्रवाल,लायंस ग्रेटर महिला विंग प्रेसिडेंट श्रीमती सरिता जी अग्रवाल की उपस्थित ने प्रोग्राम में चार चांद लग गए। कई कैबिनेट मेंबर उपस्थित थे जिसमे मुख्य रूप से लायन सुनील मुरारका एवम लाइन संजय संतुका थे।
इस मौके पर त्रिशुलिया के बहुत से साही के मुरब्बी भी मौजूद थे,जिसमे मुख्य रूप से श्री सुरेंद्र जी बिस्वाल पंचायत के प्रेसिडेंट,ब्लॉक सेक्रेटरी सूर्यकांत बेहेरा,पूर्व सरपंच कोखन भाई सभी लोगों ने उपस्थित रहकर विशिष्ट समाजसेवी श्री श्यामसुंदर जी मोडा एवं सम्पत्ति मोडा का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा यहां पर शुद्ध पेय जल की बहुत आवश्यकता थी, जो कि आज मोड़ा जी द्वारा पेय जल स्थापित कर पूर्ण किया।
इस मौके पर सेवा एवं कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल द्वारा सिलाई मशीन जरूरतमंद को वितरित की गई। मुख्य रूप से उन लोगों को सिलाई मशीन दी गई जिन्हें सिलाई आती है और जो अपनी जीविका चलाने में असमर्थ थे। ये सिलाई मशीन भेंट करके उन्होंने कई परिवारों को उनकी जीविका चलाने का एक माध्यम दिया,जिसकी सभी ने सराहना की।।
ये सभी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में विशेष करके श्रृष्टि मोडा एवं कल्पना जैन का पूरा सहयोग रहाl