Skip to main content
Odisha

मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा निशुल्क व्हील चेयर का वितरण

By June 14, 2020No Comments

Loading

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा निशुल्क व्हील चेयर का वितरण।

Sudhakar Kumar Shahi (Spl.correspondent)

कटक: उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी,महा सचिव दिनेश जोशी , वरिष्ठ सलाहकार श्री सत्यनारायण जी भरालेवाला की उपस्थिति में मुख्य सलाहकार श्री मोहनलाल सिंघी एवं वरिष्ठ सदस्य श्री विजय जी तोदी के सहयोग से आज पुनः एस सी बी मेडिकल कॉलेज में 2 निरीह कमजोर व्यक्तियों को (जो लोग कभी और चल नहीं सकते) स्पाईनल इंजुरी वार्ड में 2 व्हीलचेयर निशुल्क प्रदान की गई।वार्ड में सभी चिकितसाधिन्न रोगियों तथा उनके परिजनों को सुखा जलपान वितरित कियागया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सुरेश कमानी ने दानकर्ताओं को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए, समाज के सजग बन्धुओं को,करबद्ध निवेदन करते हुये कहा की अभी और भी बहुत जरुरत मंद व्यक्ति हैं जिन्हें व्हीलचेयर की सख्त आवश्यकता है।

इसलिये जो भी इक्छुक दानदाता इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देना चाहें वो कृपया समिति से सम्पर्क करें।टीम यू पी एम एस,कटक शाखा।

सुरेश कमानी(सेवक)
दिनेश जोशी(महासचिव)

Leave a Reply

two × one =