Skip to main content
AdministrationOdishaTrending News

मकान का आधा हिस्सा कैनल के अंदर धस गया। सीएमसी कटक। 

By May 30, 2020June 2nd, 2020No Comments

Loading

मनोज शर्मा – कटक निवासी

कटक: Cuttack Municipal Corporation अंतर्गत प्रोफेसर पड़ा कैनाल रोड में कल रात एक मकान का आधा परिसर सामने कनाल के अंदर धंस गया है विगत कुछ दिनों से सीएमसी द्वारा नाले का मेला निकालने का काम हो रहा था सीएमसी की लापरवाही से यह घटना घटी है मकान में रहने वाले श्री विभूति मिश्रा का कहना है कि उनकी और उनके परिवार द्वारा बहुत तकलीफ उठा रहे हैं ना उनके पास बिजली है नहीं पीने के पानी का साधन प्रशासन द्वारा इतनी लापरवाही और कोताही कटक वासियों का को झेलना पड़ रहा है।

Leave a Reply

18 + fourteen =