Skip to main content
HealthOdishaTrending News

निशुल्क भोजन बनाकर वितरण किया-CMS कटक मारवाड़ी समाज चटा दिन

By April 1, 2020No Comments

Loading

निशुल्क भोजन बनाकर वितरण किया-CMS कटक मारवाड़ी समाज चटा दिन।

Sudhakar kumar Shahi (spl.correspondent)

कटक:कोरोना वायरस के चलते आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा की गई अपील 21 दिवसीय लोक डाउन का आज 8 वां दिन है ।
कटक मारवाड़ी समाज सेवा कार्य में निशुल्क भोजन बनाकर वितरण करने का आज 6 टा दिवस है।

जिसके अंतर्गत *कटक मारवाड़ी समाज सुबह नाश्ते में 300 पैकेट एवं दोपहर के भोजन में भात डालना के 800 पैकेट बनाकर कटक शहर के 12 थाना अंचल में अवस्थित 59 ward में गरीब, मजदूर श्रेणी के लोगों में वितरित किया गया। ध्यानार्थ यह भोजन विशेषतः उन्हीं लोगों को दिया गया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, एवं वह दिहाड़ी मजदूर हैं* ।
*सांय 5 बजे 350 packet शिशु भवन में रोटी डालमा की रोगी के अभिभावक गण को वितरित की जाएगी* ।
*शाम 6 बजे चार सौ पैकेट बड़ी मेडिकल के हरिहर कैंसर डिपार्टमेंट में रोगी के अभिभावक को वितरित की जावेगी*
इस कार्य में अरुण पाटोदिया, मालीराम शर्मा, अमित वर्मा, सुनील शर्मा, मालीराम शर्मा, गोपाल वर्मा, श्रवण मोदी, सुरेश- एवं प्रदीप बर्मा, ओमप्रकाश-,चेतन – सूरज – बालकिशन- राजकुमार शर्मा इन कार्यकर्ताओं का सहयोग अविस्मरणीय है।


*हम आभार प्रकट करते हैं रानी सती महिला मंडल, श्री चतुर्भुज मोदी परिवार, श्री किशन रतनलाल परिवार, भजन अग्रवाल एवं कटक मारवाड़ी मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति आदि अनेकानेक सदस्यों एवं बंधुओं के सहयोग द्वारा यह कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से चलाया जा रहा है*
यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति की याद दिलाते हुए कि *सर्व जन हिताय – बहुजन सुखाय* के उद्देश्य को परिपूर्ण कर रही है। इसी के साथ किशन मोदी , सुरेश भराला वाला , हेमंत अग्रवाल, शरद सांगानेरिया, पवन सेन, हरीश खांडल, ध्रुवोभाई, राजेश शर्मा , गुचाभाई, मनोज उदयपुरिया ,तरुण चौधरी, अनु कमानी व रमन जी बागड़िया आदि का सहयोग सराहनीय है।
आज कटक मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति ने इन कार्यों में जो सहयोग दिया है हम उन्हें नमन करते हैं ।
कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने सभी बंधुओं से निवेदन किया है कि इस संकट की घड़ी में आइए और तन मन धन से सहयोग करें।प्रयासरत रहें कि जहां तक हो कोई भी इंसान भूखा ना सोए ।
*नोट* : – *यह व्यवस्था 14 april तक जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

seven + nine =