कटक मारवाड़ी समाज द्वारा सचेतनता कार्यक्रम आज भी जरी।
सुधाकर कुमार सहाय (संवाददाता)
कटक: लगातारपांचवें दिन 31 जुलाई 2020 को भी कटक मारवाड़ी समाज द्वारा शहर के बालू बाजार, विश्नाथ लेन, गणेश घाट , पाण साही,विनोद बिहारी,आलम चंद बाजार,श्याम बाबा मंदिर, बांका बाजार,सत्यनारायण मन्दिर आदि इलाकों में 1100 मास्क, 800 साबुन,सेनिटाइजर 1500 शीशी आयुष ओषधीयाँ निःशुल्क वितरित की गई ।
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री किशन मोदी जी के नेतृत्व में सरत सांगनेरिया,मनोज नांगलिया,चेतन शर्मा,राजेश शर्मा,शांति नौलखा,महेंद्र अग्रवाल,अनिल कमानी,मनोज उदयपुरिया,विजय मोदी,रवि अग्रवाल,राजू अग्रवाल,गोपाल व्यास,दीपू मोदी,बंटी ज्योतिष,प्रदीप शर्मा,संजीव साह आदि अन्य कार्यकताओं ने वितरण कार्य मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
इसके साथ ही
कार्यकर्ताओं ने घर-घर लोगों को मास्क पहनने और 20 सेकंड तक हाथ धोने एवं कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की।
सचिव हेमन्त अग्रवाल,
उपाध्यक्ष श्री मति किरण मोदी,
पवन लाडसरिया कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला,
संगठन मंत्री दीपक कजारिया
ने सभी कार्यकर्ताओं एवं दान- दाताओं को सहयोग करने हेतु धन्यवाद प्रदान किया ।
रमण बगड़ियाक
कटकमारवाड़ी समाज