Skip to main content
OdishaTrending News

कटक मारवाड़ी समाज के स्थायी कार्यालय-CMS

By February 28, 2020No Comments

Loading

कटक मारवाड़ी समाज के स्थायी कार्यालय-CMS

Sudhakar kumar Shahi (spl.correspondent)

कटक:काफी हर्ष की बात है कि कटक मारवाड़ी समाज, कटकके नई कार्यसमिति 19-21 के गठन होने के लगभग 1 महीने के भीतर कटक के प्रमुख स्थान बालू बाजार में एक स्थायी कार्यालय का आज दिनांक 28 फरवरी 2020 को शुभारभ हुआ।

आज ही कार्यालय का विधीवत पूजन पंडित श्री अरुणजी शर्मा के द्वारा करवाया गया ।
मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री किशन मोदी सपत्नी श्रीमती विनीता मोदी के साथ पूजन कार्य सम्पन्न हुआ।
आए हुए सभी सदस्य ने इस बड़ी उपलब्धि को सराहा, सभी सदस्यों में काफी हर्ष था और सभी ने एक दूसरे को इसके लिए बधाई दी।
समाज के अनेक सदस्य गण इस शुभ अवसर में शामिल हुए


कटक मारवाड़ी समाज के इस स्थायी कार्यालय के पूजन कार्य मे शामिल होने वालों में सम्मानीय सलाहकार समिति,
पदाधिकारिगण कार्यकारिणी सदस्यगण तरुण प्रकोष्ठ के सदस्य
नारी शक्ति महिला
कार्यकारिणी सदस्या और
मीडिया भाई थे ।
उपस्थित होने वालों में मुख्य रूप से
मुख्य सलाहकार रमण बागड़िया,
उपाध्यक्ष पवन लाड्सरिया, जय राम जोशी, मुकेश सेठिया, मनोज नांगलिया,
संगठन सचिव दीपक काजरिया,
सह सचिव सज्जन शर्मा पप्पू, सरत संगनेरिया,
महेंद्र अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र लोढ़ा, पवन सैन,
सह कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंघानिया,
नारी शक्ति महिला कार्य समिति से
संध्या नरसिंहपुरिया
विनीता मोदी
रितु अग्रवाल

के अलावा सम्मानीय सलाहकार व कार्यकारिणी सदस्य गण
शशि कांत शर्मा, रमेश शर्मा, सुभाष शर्मा, सत्यनारायण भरारावाला, पवन भावसिंका, पवन शर्मा भोले नाथ, राज कुमार शर्मा, बिनोद चौधरी, बिमल गोयनका, दीनदयाल मोढ़ा, किशोर अचार्य,
अशोक हरलालका,
मनोहर लाल गुप्ता
चीकू मोदी
मनोज अग्रवाल
अजय मोदी,
राजू मोदी
बजरंग शर्मा
राजू माटोलिया मोहंती
दीपू मोदी
विजय मोदी
दिनेश जोशी
विश्वनाथ नरसिंगपुरिया
पवन चौधरी
कौशल शर्मा
विजय शर्मा
महेश मोदी
सज्जन मोदी
अनिल कमानी
पिंटू शर्मा
नथमल जोशी
के अलावा अनेक सदस्यों ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

अध्यक्ष किशन मोदी जी ने
मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों व मीडिया भाई को हृदय से धन्यवाद और
अनेकानेक बधाई दिया ।

धन्यवाद
मीडिया सह-प्रभारी
मनोज विजयवर्गीय
कटक मारवाड़ी समाज, कटक

Leave a Reply

eleven + three =