Skip to main content
OdishaTrending News

कटक मारवाड़ी समाज की पहली कार्यकारणी सभा

By February 25, 2020No Comments

Loading

कटक मारवाड़ी समाज की पहली कार्यकारणी सभा समपर्ण

अनेक नए कार्यक्रम लेने की घोषणा

कटक: कटक मारवाड़ी समाज की छत्र १९-२१ की प्रथम कार्यकारणी सभा दिनक २३ फ़रबरी २०२० ,
रविवार , सुबह ११ बजे से काठगड़ा साही स्तिथ तेरापंथ भबन में आयोजित की गयी !
२ घंटे से ज़्यादा समय तक चली इस बैठक में २१० कार्यकारणी सदस्याओं ने भाग लिया ! नए
अध्यक्ष श्री किशन कुमारजी मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सचिव हेमंत अग्रवाल ,
कोषाध्यक्ष सुरेश भरलावाला , उपाध्यक्ष पवन लाड़सारिया , उपाध्यक्ष मुकेश सेठिया , उपाध्यक्ष
श्रीमती किरण मोदी , वरिस्ट सलाहाकार श्री किशन लाल जी भरतिया , श्री मोहन लाल जी सिंघी ने
उपस्तिथ कार्यकारिणी सदसयो को आगामी २ साल में होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की !
संगठन सचिव दीपक कजरिया , कार्यकारिणी सदसय दिन दयाल क्याल , सुबास शर्मा (कप्तान) ,
किशोर आचार्य , उपाध्य्क्ष पवन शर्मा , संतोष सोंथालिआ , श्रीमती पुस्पा सिंघी ने भी बैठक में अपने
अपने बहुमूल्य सुझाव रखे !


कार्यकारिणी सभा को सम्बोधित करते हुवे अन्यतम सलाहकार श्री रमनजी बागरिया ने सभी
व्यक्तियो के सुझाव को लिपिबद्ध करने की बात कहि एवं बिशेस रूप से पुरानी कमिटी के परमानेंट
प्रोजेक्ट चालू रखने की जो बात अध्यक्ष किशन मोदी जी ने कही उसपर अमल करने की बात कही !
उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया की कोषाध्यक्ष सुरेश भरालवाला ने नए कार्यक्रमों के तहत
पैथोलॉजी सेण्टर एवं कोपरेटिव स्टोर खोलने की बात पर अमल करने का भरोसा दिया !
सचिव हेमंत अग्रवाल ने अंगेरजी माध्यम की मारवाड़ी समाज की एक स्कूल खोलने की वकालत की
एवं सभी सदसयो को अपने साझेदारी एवं बराबर की भागेदारी की भी बात कही ! वरिस्ट सलाहकार
किशन जी भरतिया एवं मोहनजी सिंघी ने कटक मारवाड़ी समाज को उनके सभी कार्यक्रमों में पूरी
तरह से तन मान एवं धन से सयोग करने का अस्वासन प्रदान किया ! श्रीमती किरनजी मोदी ने
उपस्तिथ महिला सदसयो से हफ्ते में एक बार २ घंटे युवा बचो को शिक्षा प्रदान करने की बात कही
! किशोर आचार्य ने कमज़ोर वर्ग के परिवार के सदसयो को उनके बच्चों की शिक्षा के लिए दी जाने
वाली राशि को बैंक अकाउंट में डिपाजिट करने की बात कही ! कोषाध्यक्ष श्री सुरेशजी भरलवाला ने
पिछली जेनरल बॉडी मीटिंग से लेकर २२.०२.२०२० तक का आय – व्य का हिसाब प्रस्तुत किया !
सभा के प्रारम्भ में राज कुमार शर्मा (माटी) एवं श्री पानमल जी नाहटा ने गणेश वंदना एवं मंगला
चरण किया !सभा में तेरापन्थ समाज को आज की इस बैठक को आयोजन करने के लिए सहमति
प्रदान करने के लिए उन्हें अनेक धन्यावास ज्ञापन किया ! सभा के उपरांत तेरापंथ समाज द्वारा
आयोजित सह भोज में सभी ने भाग लिया !

Leave a Reply

18 + 17 =