Skip to main content

Loading

लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने उड़ीसा राज्य के प्रथम मेडिकल इक्विपमेंट बैंक की स्थापना की ।

कटक: लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने उड़ीसा राज्य के प्रथम मेडिकल इक्विपमेंट बैंक की स्थापना की । इस कार्य का नेतृत्व क्लब डायरेक्टर लायन नीलम शाह द्वारा किया गया और उसका उद्घाटन हमारे फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन भगवान गुप्ता जी के द्वारा किया गया।

 

इस बैंक में सारे मेडिकल इक्विपमेंट मुहैया कराए गए जिसमें दो पेशेंट बेड ,एक 12 चैनल ईसीजी मशीन, 5 पार मॉनिटर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,2 नेबुलाइजर ,दो एयर बेड, एक सक्शन मशीन ,एक वॉकर, एक पेशेंट स्टिक ,एक मिनी वेंटीलेटर , एक ऑक्सीजन सिलेंडर वगैरह चीजों को सम्मिलित किया गया ।यह सारी चीजें वेलवेट के द्वारा समाज सेवा के कार्यों में लगाई जाएगी।

कोरोना काल में कई मरीजों को समय पर यह वस्तुएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा।

इस बैंक को खोलने का उद्देश्य यही था कि अगर कोई लंबे समय से बीमार चल रहे मरीज को अपने घर पर यह सेवा चाहिए तो वेलवेट उन्हें समय पर घर पर ही सारी चीजें उपलब्ध करवाएगा

किसी जरूरतमंद की समय पर सहायता मिले यही इस कार्य का उद्देश्य है ।इस प्रोजेक्ट का संचालन वेलवेट की अध्यक्ष लायन भक्ति उदेशी द्वारा किया गया ।उनकी कार्य दक्षता दक्षता की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर लायन विजय खंडेलवालजी, लायन गोपाल जी, जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन सुनील मुरारका जी, जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन संजय संतु का जी ,आर सी लाइन इंदिरा नायक जी जीवन रेखा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर रूपेश भाई दोषी तथा सुधीर भाई दोषी, समाजसेवी नथमल चनानी जी वगैरह ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहकर समारोह को यादगार बनाया एवं सभी वेलवेट मेंबर्स की प्रशंसा की और इस कार्य को सही मायनों में समाज के लिए उपयोगी बताया।

इस प्रोजेक्ट को करने में वित्तीय सहायता लायन रत्ना कंदोई लायन कुसुम खंडेलवाल लायन अध्यक्ष भक्ति उदेशी ,लायंस सचिव संजुक्ता गोयंका, लायन सुनीता साबू लायन नवीना अग्रवाल ,लायन संगीता करनानी ,लायन सीमा अग्रवाल, लायन मंजू अग्रवाल, लायन संगीता पोद्दार, लायन उर्मिला मोदी, लायन मधु बागरोदिया ,सुनीता गुप्ता, श्रीमान शशि केडिया , श्रीमान मुकेश बंसल एवं श्रीमती अरुणा बंसल (कोलकाता ) द्वारा की गई। लायन श्याम सुंदर पोद्दार ,लायन अशोक साबू लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन अनूप मुरारका जी, लायन सुभाष केडिया, अनूप उदेशी ,लायन रेणु लूंडिया, लाइन दीपा कंदोई , लायन किरण सराओगी, लाइन आभा मुरारका , लाइन कल्पना ठक्कर वगेरेह महानुभावों ने उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।

To avail this emergency services: may contact through social media or the following official members of the club.

contact: Manju Agarwal: 9937403130.

Bhakti Udahi: 9437603929

Sangita Karhahi: 9437816888

Neelam Saha: 9437071666

Navina Agarwal: 9937209373

Sunita saboo: 9438623595.

Leave a Reply

five × 2 =