Skip to main content
IndiaOdishaTrending News

रमा देवी शिशु बिहार विद्यालय में खेल- कूद प्रतियोगिता

By January 27, 2020No Comments

Loading

रमा देवी शिशु बिहार विद्यालय में खेल- कूद प्रतियोगिता संपन्न”

सुधाकर कुमार शाही  (स्पेशल रिपोर्टर)

कटक ,रमा देवी शिशु बिहार विद्यालय स्पेशल बच्चों का स्कूल है जहाँपर पढ़ाई के साथ ही साथ फिजियोथैरेपी ,स्पीचथेरपी , म्यूज़िक, पेंटिंग , आर्ट न क्राफ़्ट एवं विभिन्न तरहके क्लास कराई जाती हैजो की ज़रूरत मंद बच्चोंके लिए होती है , ।
श्री कृपा स्वयं सेवी संस्था की ओर से विभिन्न तरह के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें सभी बच्चों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आनंद उठाया एम आर बच्चों के लिए अलग से प्रतियोगिताएं कराई गई जिनका उन्होंने ख़ूब आनंद उठाया,बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी कराई गई, रामादेवी शिशु बिहार की कार्यकारी अध्यक्षा संपत्ति मोड़ने सभी विजयी को पुरस्कार वितरित किया ।


श्री कृपा के सदस्यों ने सभी बच्चों को मिठाई और फल वितरण किया एवं सारे इनाम श्री कृपा की ओर सेदिए गए।
श्री कृपा के सदस्य सोनू मोदी मनीष मोदी के पुत्र आयुष्मान का जन्मदिवस भी केक काटकर इन बच्चों के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमा देवी शिशु बिहार विद्यालय के अध्यक्ष रघुनाथ भूत कार्यकारी अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा महासचिव कुमकुम
बोस , कोषाध्यक्ष असीम पद्मनाभ दास , सलाहकार कल्याण कुमार बोस एवं विद्यालय की सभी शिछक श्री कृपा के अध्यक्ष शीतल आर्य सचिव संगीता धानुक एवं सभी सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्य कर्म को सफल बनाया ।
ने मिलकर इस कार्य क्रम को सफल बनाया

Leave a Reply

5 × three =