Skip to main content
AdministrationOdishaTrending News

कटक मारवाड़ी समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान।

By June 6, 2020No Comments

Loading

कटक मारवाड़ी समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान।

Sudhakar kumar Shahi (Spl.correspondent)

कटक:दिनांक 5 जून शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे सीडीए स्थित संतुका पैलेस में कोरोना वायरस से लड़ रहे कुछ *पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वेच्छा कर्मियों, एवं मीडिया बंधुओं को कोरोना वारियर के सम्मान से कटक मारवाड़ी समाज द्वारा सम्मानित किया गया*।

समाज के उपाध्यक्ष श्री मुकेश सेठिया ने मरकत नगर फेज वन एवं फेज टू के आईआईसी श्री रविंद्र मैहर, वीडानासी थाना के आईआईसी लक्ष्मी नारायण तिवारी, एवं इस जोन के एसीपी श्री बड देना को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
वरिष्ठ आईनजीवि श्रीजेपी साहा एवं युवा समाजसेवी राजेश मोदी ने पत्रकार श्री बाबू दा, श्री रामा राव, श्री रेहाना, श्री पट्ट जेना, एवं श्री रोहन अग्रवाल को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया
समाज की अन्यतम उपाध्यक्षा श्रीमती किरण मोदी एवं एवं सह सचिवा श्रीमती रीता मोदी ने समाजसेवी एवं पूर्वतन कॉरपोरेटर श्रीमती संजुक्ता साहू को अंग वस्त्र प्रदान करें सम्मानित किया।
उसी प्रकार समाज के वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सपना सांगानेरिया एवं वर्षा अग्रवाल ने स्वास्थ्य कर्मी लक्ष्मीप्रिया जेना, निर्झरिणी लेंका, एवं झुन्नू दास को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्षीय परामर्शदाता श्री रमण कुमार बागडिया ने बताया कि उड़ीसा में आज तक पुलिसकर्मियों में से एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है, यह उड़ीसा पुलिस और उत्कल प्रांत के लिए बड़े ही गर्व की बात है। जहां देश में 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं ।उसी प्रकार हमारे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मृत्यु दर सबसे नीचे है जो यहां के स्वास्थ्य कर्मियों की काबिलियत के कारण है ।


कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था सह सचिव सरत साँगानेरिया, सांगठनिक सचिव दीपक काजडिया, सदस्य पप्पू शर्मा, पवन सेन, संतोष अग्रवाल, भजन अग्रवाल, संजय संतुका, दामोदर भावसिंहका, राजकुमार सिंघानिया, विनोद चौधरी, रमेश शर्मा, राजीव चौधरी, बब्बू कमानी, तरुण चौधरी, मुन्ना सिंघल, अनु कमानी आदि ने सफलतापूर्वक की, इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया प्रदान ने दी।
धन्यवाद।

 

Leave a Reply

eighteen − six =