Skip to main content

Loading

कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव समिति सत्र २०२२– २४

कटक: कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव समिति सत्र २०२२– २४ के कार्यालय का दिनांक ९–६–२२ वार गुरुवार समय ५:१५ बजे आदरणीय मंगल चंद जी चोपड़ा के द्वारा नारियल पधार कर विधिवत कार्यालय का उद्घाटन कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय (LP School, Manik ghosh bazar) में हुआ । चुनाव समिति के सदस्य श्रीमान शशिकांत जी शर्मा, दीपक जी काजड़ीया और कैलाश जी सांगानेरिया ने उपस्थित रहकर ठाकुर जी के जयकारे के साथ कार्यक्रम आरंभ किया। चुनाव समिति के अन्यतम सदस्य दीपक जी काजड़ीया के प्रस्ताव पर श्री मंगल चंद जी चोपड़ा को मुख्य चुनाव अधिकारी के पद पर सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया ।
तत्पश्चात चुनाव प्रणाली, चुनाव संबंधी दिशा निर्देश, एवं चुनाव की प्रक्रिया के ऊपर २ घंटे विचार विमर्श के पश्चात चुनाव की तारीख पर निर्णय लिया गया। दीपक जी ने सभी को धन्यवाद दिया। सभा शुरू होने से पहले दीपक जी के अनुरोध पर कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकारी सचिव महोदय के द्वारा भेजी चुनाव समिति के विधिवत गठन की लिखित सूचना श्री कैलाश जी सांगानेरिया द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

three × 2 =