Skip to main content
HealthOdishaTrending News

CMS-कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में भोजन बनाने का शिविर दो दिन के लिए बंद।

By April 3, 2020No Comments

Loading

Sudhakar kumar Shahi (spl.correspondent)

कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में भोजन बनाने का शिविर दो दिन के लिए बंद।

कटक: कटक मारवाड़ी समाज द्वारा आज दिनांक 3 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर में 950 पैकेट भोजन की शाम 4:00 बजे 810 पैकेट भोजन थी गरीब दिहाड़ी मजदूर जिनका की राशन कार्ड नहीं है सीएमसी के साथ मिलकर कटक शहर के विभिन्न वार्ड में फंसे हुए या रुके हुए मजदूरों में भाग डालना पूड़ी सब्जी वितरित की गई ज्ञात हो कि आज का यह कार्यक्रम हरीराम मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सहयोग किया कटक मारवाड़ी समाज हरिराम मोदी के वंशजों का आभार प्रकट करता है इसके साथ ही श्रीमान विष्णु जोशी रतन कुमार प्रमोद कुमार महेश जोशी विमल कुमार सिंघानिया श्यामसुंदर चौधरी अशोक कुमार सिंघानिया राजकुमार सिंघानिया कैलाश जी अग्रवाल महेश कुमार वर्मा भजनलाल विश्वनाथ कामायनी मनोहर लाल गुप्ता दिनेश कुमार अंबानी महेश कुमार मोदी विश्वनाथ ख्याल ओमप्रकाश संजय मोदी विश्वनाथ पवन कुमार अग्रवाल मदनलाल कांवटिया इनका भी सहयोग सराहनीय है कटक मारवाड़ी समाज आप सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन करता है जैसा की आपको विदित ही है कटक शहर में आज रात्रि 8:00 बजे से रविवार रात 8:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में भोजन बनाने का जो शिविर लगाया गया है यह शिविर 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है प्रशासन पुलिसकर्मी स्वास्थ्य विभाग कटक मुंसिपल कॉरपोरेशन के भी हम आभारी हैं एवं उनके निर्देशानुसार परिस्थितियों का आकलन कर सोमवार से फिर यह शिविर चालू किया जाएगा हम कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं उपरोक्त सभी दानदाताओं को एवं कटक मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति तथा तरुण युवा जिन्होंने विगत 9 दिनों से जो श्रमदान किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है प्रतिदिन शिविर में सरकार की एडवाइजरी मानते हुए चाहे वह रसोई बनाने वाले हो या पैकिंग करने वाले हो सभी एडवाइजरी के अंतर्गत कार्यरत है कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी सचिव हेमंत अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार भराला वाला मुख्य परामर्शदाता रमन जी बागड़िया एवं मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है जिस प्रकार समाज के बंधुओं ने हमें सहयोग दिया है हमारे ऊपर विश्वास किया है हम आने वाले दिनों में उनके विश्वास में खरे उतरेंगे सभी घर में रहें स्वस्थ रहें इसी आशा और विश्वास के साथ सबका साथ समाज का विकास सबका विश्वास सबकी होगी साझेदारी सबकी रहेगी भागीदारी वंदे उत्कल जननी।

Leave a Reply

2 + 1 =