उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,कटक शाखा एवं सम्पूर्ण मारवाड़ी समुदाय सहित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सुधाकर कुमार शाही (स्पेशल करेस्पोंदेंट)
कटक: उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,कटक शाखा एवं सम्पूर्ण मारवाड़ी समुदाय सहित हमारे वीर सैनिकों की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा की गई निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए हमारे भारतवर्ष के वीरगति को प्राप्त हुए जांबाज शहीद सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज दिनांक 19.6.2020 शुक्रवार को सांय 5.30 बजे नया सड़क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में सम्मेलन के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा कटक शहर की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी, सजग नागरिक, देशभक्त इस कार्यक्रम में शामिल हो कर अपनी श्रद्धांजलि वीर सैनिकों को अर्पित की।
इस कार्यक्रम में सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सूर्यकांत जी सांगानेरिय ने चाईना के इस घिनौनी हरकत की कड़ी निंदा की। अध्यक्ष सुरेश कमानी ने चाईना के सामान ना खरीदने ना व्यवहार करने, एवं चाईना के किसी भी तरह की सोशल मीडिया का सम्पूर्ण बहिष्कार करने का आवाह्न किया।
तत्पश्चात समस्तदेशवासीयौं को इस मुहिम में साथ देने की अपील करते हुए, वीरगति को प्राप्त सैनिकों की शहादत को कोटि कोटि नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सम्मेलन के मुख्य सलाहकार श्री मोहन लाल जी सिंघी ने अपने उद्बोधन में गलवान घाटी में चाईना द्वारा छल से किये गये प्रहार की कठोर शब्दों में निंदा की। हमारे देश की आन बान शान की रक्षा करने वाले वीरगति को प्राप्त सैनिकों को अश्रु पूरित श्रध्दांजलि अर्पित की।
- महासचिव दिनेश जोशी ने हमारे जांबाज शहीद सैनिकों की शहादत पर एक देशभक्ति का गीत गाते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपाध्यक्ष श्री पदमजी भावसिंका ने चीन द्वारा किए गए प्रहार पर कड़ी निन्दा करते हुए चीनी समान से लेकर हर क्षेत्र में उनका विरोध करने का संदेश देकर हमारे जवानों को श्रद्धांजलि अर्पण की।
अंत में सम्मेलन के कार्यकारी सचिव विजय अग्रवाल ने चाईना के कपटी युद्ध की घोर निंदा की एवं सभी उपस्थित लोगों से 2 मिनट का मौन रखवाकर अपनी भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए सभा को विराम दिया।
इस श्रद्धांजलि सभा में कोषाध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष पवन तायल, संगठन सचिव योगेन्द्र अग्रवाल, मीडिया प्रभारी निर्मल पूर्वा, रोहन अग्रवाल, मनोज जैन, पुर्व अध्यक्ष देवकी नंदन केडिया, सलाहकार समिति के पदमजी भावसिंका, काशी नाथजी बथवाल , दीनदयालजी मोडा , राधेश्याम जी मोदी, सत्यनारायण जी भरालेवाला, रमेशजी बंसल, राधेश्याम जी गनेरीवाल, अशोक कमानी,पवन चौधरी, राजकुमार सुलतानिया. कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र मोदी, रविंद्र मोदी, प्रकाश अग्रवाल, (एम वाई एम के अध्यक्ष), राजेश अग्रवाल,सरोज सुन्दरका,राजकुमार मोदी, विजय हलवासिया, विजय संतुका, मनोज विजयवर्गीय, पप्पू सांगानेरिय, सज्जन वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, राजु कमानी, सज्जन मोदी, रजनी कांत शर्मा, राजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, विजय कमानी, पवन कमानी, कान्हु कमानी आदि ईत्यादी ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दीप जलाकर प्रार्थना की एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान मास्क एवं सामाजिक दुरता का पालन करने का विशेष ध्यान रखा गया था।
This is the best hosting solution for today.
thanks for your valuable suggestation.