Skip to main content
Trending NewsOdisha

युपीएमएस कटक शाखा द्वारा मुंडा बस्ती में आग लगने से क्षतिग्रस्त परिवारों में दैनिक जरूरी वस्तुओं का वितरण।

By November 27, 2020No Comments

Loading

टीम युपीएमएस कटक शाखा द्वारा सीडीए 11 मुंडा बस्ती में आग लगने से क्षतिग्रस्त परिवारों में दैनिक जरूरी वस्तुओं का वितरण।

कटक: विगत दिनांक 24/11/2020 अर्ध रात्रि 1 बजे के आस पास रिंगरोड मुंडा बस्ती में आग लग जाने से 12 परिवारों का घर तथा जीवन यापन की सभी वस्तुएँ नष्ट हो गई।

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,कटक शाखा की ओर से दानदाताओं एवं महानुभवों श्री मोहनलाल सिंघी, श्री रामकरण जी अग्रवाल, श्री बिजय कुमारजी नांगलिया,श्री सरोज सुन्दरका जी,के सहयोग से कम्बल, साड़ी, वरमुंडा, पेंट,टीशर्ट, एवं सलवारसूट वगैरह तथा अन्य गुप्त दानदाताओं की ओर से भी कुछ सामान 12 क्षतिग्रस्त परिवारों के लिए (जिनके घर तथा सभी जीवन यापन सामग्री जल कर खाक हो गए) दिया गया।

उपरोक्त सभी सामान आज दिनांक 27/11/2020 सुबह सीडीए सेक्टर 11 रिंगरोड नदी की औऱ मूंडा बस्ती मैं पीड़ित परिवारों के बीच वितरण किया गया। सभी दान दाताओं का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।

टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक।
सुरेश कामनी, दीनेश जोशी, रमेश चौधरी  ।

Leave a Reply

nine − four =