Skip to main content
Odisha

कटक मारवाड़ी समाज द्वारा सचेतनता कार्यक्रम जारी

By July 31, 2020No Comments

302 43 total views , 1 views today

कटक मारवाड़ी समाज द्वारा सचेतनता कार्यक्रम जारी

Sudhakar Kumar Shahi (BNN)
कटक:लगातार चौथे दिन 30 जुलाई 2020 को भी कटक मारवाड़ी समाज द्वारा शहर के
बालू बाजार, विश्नाथ लेन, गणेश घाट , पाण साही,
धुंआ पत्तर लेन, राधानाथ ट्रेनिंग कॉलेज लेन,भंडार साही लेन आदि इलाकों में 1100 मास्क, 900 साबुन,सेनिटाइजर 1000 शीशी आयुष दवाईयां निःशुल्क वितरित की गई ।
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री किशन मोदी जी के नेतृत्व में सरत सांगनेरिया, मनोज नांगलिया, चेतन शर्मा
राजेश शर्मा, शांति नौलखा, महेंद्र अग्रवाल,अनिल कमानी,
मनोज उदयपुरिया, विजय मोदी, रवि अग्रवाल, आदि कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर उपरोक्त सामग्री वितरण कर लोगों में कोरोना कोविंद के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
साथ मे लोगों को मास्क पहनने, 20 सेकंड तक हाथ धोने, एवं कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की गई।

सचिव हेमन्त अग्रवाल,
उपाध्यक्ष श्री मति किरण मोदी, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला,
एवं सलाहकार रमण बागड़िया ने सभी कार्यकर्ताओं एवं दान- दाताओं को सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया ।

रमण बगड़िया
कटक मारवाड़ी समाज

Leave a Reply

2 × one =